झारखंड पलामू में जमीन विवाद में पड़ोसी ने सुपारी किलर से दुकानदार की कराई हत्या, दो गिरफ्तार

झारखंड पलामू में जमीन विवाद में पड़ोसी ने सुपारी किलर से दुकानदार की कराई हत्या, दो गिरफ्तार
झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने सुपारी किलरों से पड़ोसी की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।

पलामू, 3 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने सुपारी किलरों से पड़ोसी की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह वारदात 27 अक्टूबर को सामने आई थी। दुकान चलाने वाले जसमुद्दीन अंसारी उर्फ नवाब की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। शव मिलने के बाद सैकड़ों लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए थे। पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सोमवार को बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या का मास्टरमाइंड मृतक का पड़ोसी इरफान अंसारी है। इरफान ने अपने पड़ोसी जसमुद्दीन अंसारी की हत्या सिर्फ चार फीट रास्ते को लेकर करवाई।

दोनों के बीच पहले यह सहमति बनी थी कि घर निर्माण के दौरान आठ फीट चौड़ा रास्ता छोड़ा जाएगा, जिसमें चार फीट जमीन दोनों की तरफ से दी जानी थी, लेकिन जब जसमुद्दीन ने अपने हिस्से का रास्ता नहीं छोड़ा, तो विवाद बढ़ गया और इरफान ने हत्या की साजिश रच डाली।

पुलिस के अनुसार, इरफान अंसारी ने हत्या को अंजाम देने के लिए पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल रमजान और बिहार के औरंगाबाद निवासी सैफुल्लाह खान को ढाई लाख रुपए की सुपारी दी थी। इन्हें 50 हजार रुपए अग्रिम के रूप में दिए गए थे।

पलामू पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हत्या में शामिल अब्दुल रमजान को भी दबोच लिया गया है, जबकि सैफुल्लाह खान की तलाश जारी है। मामले की जांच के लिए हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार और अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।

एसपी ने बताया कि यह हत्या पूर्णतः जमीन विवाद का परिणाम है और इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story