जमशेदपुर कारोबारी पर फायरिंग करने वाले दो शूटर गिरफ्तार

जमशेदपुर कारोबारी पर फायरिंग करने वाले दो शूटर गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस ने कारोबारी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और उनके घर पर फायरिंग के मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू और राजेश गिरी उर्फ दांतू शामिल हैं। दोनों अपराधी झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हैं।

जमशेदपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। जमशेदपुर पुलिस ने कारोबारी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और उनके घर पर फायरिंग के मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू और राजेश गिरी उर्फ दांतू शामिल हैं। दोनों अपराधी झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हैं।

पुलिस के अनुसार, दोनों ने भुइयांडीह निवासी कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर प्रिंस खान के इशारे पर फायरिंग की थी। इससे पहले उनसे दो करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। वारदात की रात राजेश स्कूटी चला रहा था, जबकि पीछे बैठे कोदू ने उनके घर को लक्ष्य करते हुए फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान की और लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी (मुख्यालय) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने रात्रि गश्त के दौरान पाण्डेय घाट के पास से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से अवैध हथियार, कारतूस और सफेद एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई।

पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे प्रिंस खान गैंग के सदस्य हैं। इससे पहले पुलिस इस मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी आकाश सिंह, साजिशकर्ता दशरथ शुक्ला और पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए शूटर रवि महानंद उर्फ गोपला को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरोह का संचालन जेल में बंद सरगना सुजीत सिन्हा के इशारे पर किया जा रहा था, जो जेल से ही अपने गुर्गों को हत्या और रंगदारी जैसी वारदातों के निर्देश देता है।

राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story