झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले में भाजपा का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग
रांची, 3 नवंबर (आईएएनएस)। चाईबासा और रांची में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के मामले में दोषियों पर कार्रवाई और स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में सिविल सर्जन कार्यालयों के समक्ष धरना दिया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजधानी रांची में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के इस्तीफे की मांग की। भाजपा विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाया जाना अमानवीय अपराध है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की जिंदगी को महज दो लाख रुपए में तौल दिया गया है। यह सरकार स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में विफल रही है। दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी हुई है। स्वास्थ्य विभाग लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है और इसके लिए सीधे तौर पर मंत्री इरफान अंसारी जिम्मेदार हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी मंत्री से जवाब मांगा जाता है तो वे इसे भाजपा की साजिश या धार्मिक भेदभाव का मुद्दा बताकर टाल देते हैं। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 2021 में ही चाईबासा ब्लड बैंक में गंभीर खामियों की ओर ध्यान दिलाया था, लेकिन राज्य सरकार ने कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण अस्पताल 'इलाज केंद्र नहीं, मौतघर' बनते जा रहे हैं। पार्टी ने धरना-प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्तों को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की जांच झारखंड उच्च न्यायालय के सिटिंग जज या सीबीआई से कराई जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी की अनुशंसा की जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो भाजपा राज्यव्यापी आंदोलन तेज करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 8:32 PM IST












