बिहार पटना साहिब में मत्था टेकने पर हरदीप सिंह पुरी ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

बिहार पटना साहिब में मत्था टेकने पर हरदीप सिंह पुरी ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब में मत्था टेका। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब में मत्था टेका। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि समूह सिख संगत की ओर से आपको सत श्री अकाल, हार्दिक धन्यवाद, और आभार। आपकी यह गरिमामयी उपस्थिति वैश्विक सिख संगत को अपार चढ़दी कला प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि पवित्र जोड़े साहिब के पटना साहिब में विराजमान होते ही, पूरी विनम्रता और श्रद्धाभाव से आपका उनके साक्षात् दर्शन करना सिख परंपरा, गुरु साहिबान की शिक्षाओं और हमारी विरासत के प्रति आपके गहरे आदर और सम्मान भाव को दर्शाता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संगत ने पटना साहिब में देश के प्रधानमंत्री को ही नहीं, बल्कि एक सेवक को गुरु महाराज जी के चरणों में समर्पित देखा, जो सिख इतिहास की उस परंपरा को जीवंत करता है जिसमें 'राजा और रंक' सब एक संग, गुरु के चरणों में समान रूप से झुकते हैं।

उन्होंने कहा कि देश-विदेश की सिख संगत सदैव उन कार्यों को भी याद रखेगी जो आपने देशभर में सिख धरोहरों, पवित्र गुरुद्वारों और सिख समुदाय की सेवा के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण रखते हुए किए हैं। 'सेवा भावना' के साथ ये कार्य पूरे सिख समुदाय के हृदय में विशेष स्थान रखते हैं। इस दिशा में उठाए गए आपके कदमों ने समूचे देश को 'सरबत दा भला' के संदेश से जोड़ा।

वाहेगुरु जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे, आप यूं ही गुरु साहिबान की शिक्षाओं के अनुरूप देश और मानवता की सेवा में लगे रहें।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब के दर्शन किए। वे दिव्य गुरु चरण यात्रा के बाद पटना आए हैं, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हुए थे। लोगों से पटना आकर उनके दर्शन करने का आग्रह करता हूं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story