पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से निकालने की जरूरत राहुल सिन्हा
कोलकाता, 3 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का वोटर लिस्ट शुद्धिकरण का कार्य वास्तव में सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से सभी अनियमितताओं और अशुद्धियों को दूर करने का जो कार्य चुनाव आयोग ने किया है, उसके लिए आयोग को बधाई। हम आग्रह करते हैं कि चुनाव आयोग इस कार्य को सही ढंग से करे और इसे अंत तक पूरा करे।
उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से गंदगी को दूर किया जाना चाहिए। अब यही काम चुनाव आयोग कर रहा है। इसलिए चुनाव आयोग को हम सैल्यूट करते हैं। हमारी मांग है कि चुनाव आयोग एसआईआर सही ढंग से करे। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ ही पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा विदेशी वोटरों के नाम शामिल हैं। इसलिए वोटर लिस्ट से विदेशी लोगों के नाम निकलने चाहिए।
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर से संबंधित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।
इससे पहले आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू होगा। बंगाल की मतदाता सूची में शामिल घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे।
टीएमसी द्वारा चुनाव आयोग पर पश्चिम बंगाल के कई मतदान केंद्रों की मतदाता सूचियां गलत जगह रखने का आरोप लगाने पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि टीएमसी द्वारा दिखाई गई ये सभी मतदाता सूचियां झूठी और मनगढ़ंत हैं।
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्व कप जीत पर खुशी जताई और बधाई दी।
बता दें कि दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों को एसआईआर के अंदर कवर किया जाएगा। दूसरे चरण के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, और छत्तीसगढ़ के अलावा अंडमान और निकोबार में एसआईआर प्रस्तावित है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 10:49 PM IST












