मध्य प्रदेश ड्राइवर की लापरवाही बनी बस हादसे की वजह, मुख्यमंत्री ने की मृतकों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा

मध्य प्रदेश  ड्राइवर की लापरवाही बनी बस हादसे की वजह, मुख्यमंत्री ने की मृतकों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक यात्री बस करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने प्रथम दृष्टया ड्राइवर की लापरवाही को हादसे होने की वजह मानी है।

इंदौर, 4 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक यात्री बस करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने प्रथम दृष्टया ड्राइवर की लापरवाही को हादसे होने की वजह मानी है।

इंदौर के एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने आईएएनएस को बताया, "बस ओमकारेश्वर से इंदौर आ रही थी। खंडवा रोड के पास ड्राइवर की लापरवाही से बस एक गहरी खाई में गिर गई और पेड़ों के बीच फंस गई।"

उन्होंने बताया, "बस में करीब 40 यात्री सवार थे। इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।"

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को निशुल्क उपचार का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।"

बता दें कि यह हादसा सिमरोल गांव के भेरूघाट के पास हुआ, जो एक पहाड़ी इलाका है और ऐसे हादसों के लिए जाना जाता है। चश्मदीदों ने बताया कि बस एक मोड़ पर कंट्रोल खो बैठी और खाई में गिर गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत मदद की। लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे। इमरजेंसी टीमों के आने से पहले ही कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

यह दुर्घटना इन घुमावदार रास्तों पर मौजूद खतरों को उजागर करती है, जिससे तत्काल सुधार की मांग उठ रही है। मौसम में बदलाव, धुंध में कोहरे में यहां ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2025 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story