एसआईआर को लेकर सपा नेता अबू आजमी का बयान- सत्यापन के बाद ही नाम जोड़े या हटाए जाएं
मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बस यही कहना चाहती है कि कोई भी गलत काम न हो। बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोग, पूरे देश के लोग, विदेश या दूसरी जगहों पर काम करने के लिए अपना घर-गांव छोड़कर जाते हैं। अगर आप उनके नाम जांचने जाएं और सिर्फ इसलिए कि वे काम के लिए बाहर गए हैं, उन्हें वोटर लिस्ट से हटा दें, तो यह ठीक नहीं है। पूरी प्रक्रिया सही तरीके से पूरी होनी चाहिए और सत्यापन के बाद ही कोई नाम जोड़ा या हटाया जाना चाहिए।
सपा नेता ने कहा कि देश भर में इस बात को लेकर हंगामा मचा हुआ है कि चुनाव आयोग पूरी तरह से सरकार की कठपुतली बन गया है। राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि जिस घर में सिर्फ दो लोग रहते हैं, वहां वोटर लिस्ट में 80 नाम हैं। ऐसी कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अपराजेय माने जाने वाले नेता हार गए हैं। वहां कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया है। मुद्दा यह है कि वोटर लिस्ट में गलत नाम हैं, जिससे फर्जी वोटिंग हो रही है।
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एसआईआर को लेकर कहा कि केंद्र सरकार भारत के चुनाव आयोग के जरिए वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसलिए, एसआईआर के दौरान जनता को इन मुद्दों के बारे में सूचित करना जरूरी है। वरना, वे मृतकों के नाम जोड़कर और जीवित मतदाताओं के नाम हटाकर वोटों में हेराफेरी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह पूरी तरह से गलत होगा। चुनाव के दिन हमें ऐसे मामलों में सतर्क और सजग रहना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है।
वहीं, कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हर नागरिक का सर्वोच्च अधिकार है, हमारा वोट, हमारा अधिकार। मैं देश के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लें।
उन्होंने कहा कि हर आम आदमी की इच्छा होती है कि वह अपनी पसंद की पार्टी को वोट दे। पार्टी अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के नेता होने के नाते, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनसे इस अधिकार का प्रयोग करने की अपील करूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 10:30 PM IST












