सीएम हेमंत ने व्यापारी समुदाय पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, माफी मांगें अन्यथा होगा आंदोलन आदित्य साहू

सीएम हेमंत ने व्यापारी समुदाय पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, माफी मांगें अन्यथा होगा आंदोलन आदित्य साहू
व्यापारी समुदाय पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एक टिप्पणी पर राज्य में सियासी माहौल गरमा गया है। भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यापारियों पर अपमानजनक टिप्पणी की है। भारतीय जनता पार्टी इस वक्तव्य के लिए उनसे अविलंब माफी की मांग करती है।

घाटशिला, 4 नवंबर (आईएएनएस)। व्यापारी समुदाय पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एक टिप्पणी पर राज्य में सियासी माहौल गरमा गया है। भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यापारियों पर अपमानजनक टिप्पणी की है। भारतीय जनता पार्टी इस वक्तव्य के लिए उनसे अविलंब माफी की मांग करती है।

साहू ने कहा कि मुसाबनी में आयोजित एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “व्यापारी पहले पैर पकड़ते हैं और बाद में गर्दन पकड़ते हैं।” भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि यह वक्तव्य न केवल अमर्यादित है बल्कि मेहनती और ईमानदार व्यापारी समाज का अपमान भी है।

भाजपा सांसद ने कहा कि झारखंड का व्यापारी वर्ग समाज की रीढ़ है, जिसने कोरोना महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा की। उन्होंने व्यापारियों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि जब सरकार निष्क्रिय थी, तब यही व्यापारी गरीबों तक राशन, दवा और आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का यह बयान सत्ता के अहंकार को दर्शाता है और उनके संवेदनहीन रवैये का उदाहरण है।

आदित्य साहू ने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री ने व्यापारी समाज से माफी नहीं मांगी तो भाजपा और व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा झारखंड सरकार में बालू, कोयला, लोहा और जमीन की खुलेआम लूट मची हुई है। 500 रुपए का बालू 5000 में बिक रहा है। यह सब माफिया के संरक्षण में हो रहा है और उन्हें सरकार का मौन समर्थन हासिल है।

साहू ने दावा किया कि झारखंड में व्यापारी असुरक्षित हैं और रंगदारी, धमकी और वसूली के मामलों में तेजी आई है। उन्होंने कहा, “यह सब प्रदेश सरकार की शह पर हो रहा है। प्रशासन यदि सजग होता तो व्यापारी वर्ग भयमुक्त होकर कारोबार कर पाता।” उन्होंने कहा कि भाजपा जनता और व्यापारी वर्ग के साथ खड़ी है तथा झारखंड में 'माफियातंत्र की सरकार' के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2025 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story