बिहार की जनता समझदार है, जंगलराज की वापसी नहीं होने देगी नरेश बंसल
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के बीच भाजपा सांसद नरेश बंसल ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। इसके साथ ही भाजपा सांसद ने छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेल हादसे पर भी दुख जताया।
भाजपा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव का बिहार बदलने का मतलब जंगलराज वापस लाना है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सुशासन दिया है और बिहार हर तरह से तरक्की कर रहा है। बिहार की जनता समझदार है और जंगल राज की वापसी नहीं होने देगी।
बिलासपुर रेल हादसे पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं। सरकार इस घटना की जांच जरूर कराएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। सरकार मृतकों और घायलों के परिवारों को मुआवजा भी देगी।
भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड में अवैध मदरसों को भी बंद कर दिया गया है। केवल उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध मदरसों को ही अनुमति दी गई है। सरकार ने निर्देश दिया है कि अन्य स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कंप्यूटर शिक्षा सहित अन्य विषय मदरसों में भी पढ़ाए जाने चाहिए।
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को यह समझना चाहिए कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो देशभक्त युवाओं को प्रशिक्षित करता है। आरएसएस सुधारात्मक सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों का निर्माण करता है और राष्ट्र व समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है, चाहे वह भूकंप हो, बाढ़ हो या दुर्घटना, आरएसएस के स्वयंसेवक सबसे पहले मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान करते हैं।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राहुल गांधी अपनी लगातार हार से हताश और निराश हैं, लेकिन वह आत्मविश्वास दिखाने की कोशिश करते हैं। वास्तव में, वह अपनी हताशा और निराशा के कारण राजनीति के स्तर को गिरा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 11:49 PM IST












