शिवलिंग की कैसे हुई थी उत्पत्ति? जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भगवान शिव का प्रतीक शिवलिंग हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और रहस्यमय रूपों में से एक माना जाता है। हजारों सालों से भक्त श्रद्धा के साथ शिवलिंग की पूजा करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि शिवलिंग की उत्पत्ति कैसे हुई थी?
इसके पीछे कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं, लेकिन सबसे प्रसिद्ध कथा शिव पुराण में वर्णित ज्योतिर्लिंग की कथा है। इस कथा के अनुसार, एक समय की बात है जब सृष्टि की रचना हो चुकी थी। तब भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया कि उनमें से कौन सबसे महान है। दोनों अपने-अपने ज्ञान और शक्ति पर गर्व कर रहे थे।
इसी दौरान उनके बीच अचानक एक विशाल और अनंत प्रकाश स्तंभ प्रकट हुआ। यह अग्नि का इतना तेजस्वी स्तंभ था कि उसकी न तो कोई शुरुआत दिखाई देती थी, न अंत। तभी आकाशवाणी हुई कि जो इस स्तंभ का आदि या अंत खोज लेगा, वही सबसे श्रेष्ठ देवता कहलाएगा। भगवान ब्रह्मा ने हंस का रूप धारण किया और ऊपर की ओर उड़ चले ताकि उस स्तंभ का सिरा खोज सकें। वहीं, भगवान विष्णु ने वराह (सूअर) का रूप लिया और नीचे की ओर पृथ्वी के गर्भ में जाकर उसका प्रारंभिक सिरा खोजने निकले।
दोनों देवताओं ने काफी कोशिश की, लेकिन किसी को भी उस प्रकाश स्तंभ का अंत या आरंभ नहीं मिला। अंत में विष्णु जी ने अपनी हार मान ली और लौट आए, मगर ब्रह्मा जी ने सोचा कि अगर वे कह दें कि उन्होंने स्तंभ का सिरा देख लिया है, तो उन्हें श्रेष्ठता मिल जाएगी। उन्होंने झूठ बोल दिया और साथ में केतकी के फूल से झूठी गवाही दिलवा दी।
तभी अचानक वह अग्नि स्तंभ फट गया और उसके मध्य से स्वयं भगवान शिव प्रकट हुए। उनका रूप अत्यंत तेजस्वी और दिव्य था। शिव जी ब्रह्मा के झूठ से बहुत क्रोधित हुए। उन्होंने ब्रह्मा जी को श्राप दिया कि उनकी पूजा इस धरती पर कहीं नहीं की जाएगी और केतकी के फूल को भी श्राप दिया कि वह उनके पूजन में कभी इस्तेमाल नहीं होगा।
शिव जी ने तब बताया कि यह अग्नि स्तंभ वास्तव में उनका निराकार स्वरूप ज्योतिर्लिंग है, जिसका न कोई आरंभ है और न कोई अंत। यह सम्पूर्ण सृष्टि, ऊर्जा और ब्रह्मांड का प्रतीक है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 11:56 PM IST












