गुरु नानक देव के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए रेखा गुप्ता

गुरु नानक देव के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचीं। यहां उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

पटना, 5 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचीं। यहां उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि गुरु पर्व के इस पावन अवसर पर मैं पटना साहिब गुरुद्वारा जाकर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त कर सकी। सचमुच, गुरु साहिब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। जो संघर्ष, बलिदान और त्याग उन्होंने हमारे लिए किया है, उसे हमें जीवन भर याद रखना चाहिए। देश और समाज के लिए गुरु साहिब ने जो किया है, उसका कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते हैं।

रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नाम जपो, कर्म करो, बांटो। गुरु नानक देव जी की जयंती पर सभी को कोटि-कोटि बधाई। आइए, गुरु नानक साहिब के सर्वजन हिताय, सत्य, समानता और मानवता की निस्वार्थ सेवा के संदेश का पालन करके अपने और दूसरों के जीवन को उज्जवल बनाएं।

सीएम रेखा गुप्ता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही हैं और उन्होंने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है। रेखा गुप्ता ने बताया कि बुधवार को वे पुण्यभूमि गया जी, अरवल और औरंगाबाद की जनता से मिलेंगी और संवाद करेंगी। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की अगुवाई में बिहार ने विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता की नई पहचान बनाई है। बिहार इस बार फिर चुनने जा रहा है एनडीए सरकार।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 6 नवंबर को पहले चरण की सीटों के लिए जनता मतदान करेगी। इसके बाद 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। मतदान संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story