चाईबासा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

चाईबासा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्परसाई में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान चाईबासा निवासी ताराचंद बालमुचू उर्फ ‘बुलेट’ के रूप में हुई है।

चाईबासा, 5 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्परसाई में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान चाईबासा निवासी ताराचंद बालमुचू उर्फ ‘बुलेट’ के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ताराचंद सोमवार देर शाम तक घर के आसपास ही था, लेकिन रात में उसके लापता होने के बाद परिवार ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। मंगलवार सुबह जब कुछ ग्रामीण हनुमान मंदिर के पीछे स्थित तालाब की ओर गए तो उन्होंने झाड़ियों के बीच एक पेड़ से लटका शव देखा।

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को शव के पास एक टूटी हुई रस्सी भी मिली है, जिससे यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

चाईबासा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। परिजनों का कहना है कि आत्महत्या की कोई वजह नहीं है। इसमें किसी प्रकार की साजिश हो सकती है। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story