बिहार में लुटिया डूबना तय, राहुल गांधी घुसपैठियों को बचा रहे जेपी नड्डा

बिहार में लुटिया डूबना तय, राहुल गांधी घुसपैठियों को बचा रहे जेपी नड्डा
बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले से ही मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है।

पटना, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले से ही मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है।

जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार की जनता से कोई सरोकार नहीं है। चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गांधी दिल्ली में बैठकर फर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। चुनाव बिहार में हो रहे हैं और वे हरियाणा की बातें कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि बिहार में महागठबंधन हार रहा है, इसलिए अब से ही वे बहाने ढूंढने में जुट गए हैं। पहले राहुल गांधी चुनाव हारने पर ईवीएम पर आरोप लगाते थे, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को क्लीन चिट दे दी, तो अब उन्होंने एसआईआर पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि चुनाव जीतने के लिए जमीनी मेहनत करनी पड़ती है, जनता के दिलों में जगह बनानी पड़ती है। सिर्फ फोटो खिंचवाने और ड्रामा करने से चुनाव नहीं जीते जाते।

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार ऐसे फर्जी दावे इसलिए करते हैं क्योंकि वे घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं। जब-जब वे विदेश जाते हैं, वहां से कुछ तथाकथित महाज्ञान लेकर लौटते हैं और फिर देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए नई कहानियां गढ़ते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी के आरोप सही हैं, तो उन्हें शपथ पत्र देकर कोर्ट जाना चाहिए। चुनाव आयोग उन्हें बार-बार बुलाता है कि आप अपने आरोप सिद्ध करें, लेकिन वे वहां नहीं जाते। राहुल गांधी का एकमात्र उद्देश्य देश को बदनाम करना, युवाओं को भड़काना और अराजकता फैलाना है। लेकिन देश का युवा सच्चाई जानता है। देश के युवा प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं, देश के विकास और प्रगति के साथ हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि एक ओर राहुल गांधी हैं जो देश के लोकतंत्र और संविधान को बदनाम करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी हैं जो भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में जुटे हैं। पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। यूपीए सरकार के समय भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, आज हम चौथे नंबर पर हैं। भारत आज मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेस, इंजीनियरिंग, डिफेंस हर क्षेत्र में भारत ने अपना परचम लहराया है और यही बात राहुल गांधी को हजम नहीं हो रही।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार में महागठबंधन की हार तय है। राहुल गांधी जहां भी जा रहे हैं, वहां महागठबंधन को नुकसान हो रहा है। यहां तक कि महागठबंधन के कई उम्मीदवार अब उनकी रैली कराने से भी कतराने लगे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story