राहुल गांधी के परमाणु और हाइड्रोजन बम खोखली नौटंकी साबित हुए दिनेश शर्मा
लखनऊ, 5 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार किया है।
भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी अदालत से डरते हैं, क्योंकि अदालत ने उनके कई मामलों की जांच की है और आपत्तियां उठाई हैं। अगर आपके पास सबूत हैं तो अदालत में जाकर पेश करें। चुनाव आयोग अब डुप्लिकेट प्रविष्टियों सहित पिछली खामियों को ठीक कर रहा है, न कि मतदाताओं को गुमराह कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आपकी सरकार के समय आपने वोटर लिस्ट में दो-दो, तीन-तीन नाम लिखा दिए थे, अब चुनाव आयोग आपकी खामियों को ही सुधार रहा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी 1980 में भारत आ गई थीं, जब वो भारत की नागरिक भी नहीं थीं। फिर वो ऐसे में कैसे मतदाता बन गईं? जो भारत का नागरिक ही नहीं, वो देश का वोटर कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में खूब धांधलियां हुई हैं।
अब चुनाव आयोग इसको सुधार रहा है तो आप एक संवैधानिक संस्था को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार की जनता मूर्ख नहीं है, सब समझती है। आपके पास कोई बम नहीं, आप फूलझड़ी भी छोड़ने लायक नहीं हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि जनता तंग आ चुकी है। राहुल गांधी ने बार-बार भयावह दावे किए हैं, उन्हें 'परमाणु' या 'हाइड्रोजन' बम कहा है, जो बार-बार खोखली नौटंकी साबित हुए हैं।
दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर बिहार में एसआईआर के दौरान इतनी बड़ी धांधली हो रही थी तो आपके किसी कार्यकर्ता ने आपत्ति दर्ज क्यों नहीं कराई? यहां तक कि बूथ पर काम करने वाले किसी वर्कर ने कोई शिकायत नहीं की। चुनाव आयोग ने आपको संविधान के अनुसार आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार दिया था, लेकिन आपने कोई आपत्ति नहीं की। इसका मतलब, आप बिहार चुनाव का लाभ पाने के लिए बम फोड़ रहे थे। जनता आपके बार-बार के रोने को बर्दाश्त करने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले आपने 2018 में राफेल पर बम फोड़ने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं निकला। इसके बाद 2019 में चौकीदार चोर है का जुमला उछाला। उस चुनाव में कांग्रेस को केवल 52 और भाजपा को 303 सीटें मिलीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 10:43 PM IST












