दिल्ली में डेंगू से दो की मौत पर 'आप' का एमसीडी पर निशाना, कहा- आंकड़े छिपा रही सरकार

दिल्ली में डेंगू से दो की मौत पर आप का एमसीडी पर निशाना, कहा- आंकड़े छिपा रही सरकार
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और मौसमी बीमारियों पर आम आदमी पार्टी ने एमसीडी और दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने आरोप लगाया कि सरकार और एमसीडी न सिर्फ गंभीर बीमारियों पर नियंत्रण पाने में नाकाम रही है, बल्कि आंकड़े छिपाने का भी प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि डेंगू से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और मौसमी बीमारियों पर आम आदमी पार्टी ने एमसीडी और दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने आरोप लगाया कि सरकार और एमसीडी न सिर्फ गंभीर बीमारियों पर नियंत्रण पाने में नाकाम रही है, बल्कि आंकड़े छिपाने का भी प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि डेंगू से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

अंकुश नारंग ने कहा कि ‘चार इंजन’ दिल्ली में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। उनका कहना है कि 6 अक्टूबर के बाद एमसीडी ने करीब तीन हफ्ते तक डेंगू की रिपोर्ट जारी नहीं की, और फिर 3 नवंबर को आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि डेंगू के 300, मलेरिया के 200 और चिकनगुनिया के 60 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान डेंगू से दो लोगों की मौत भी हुई।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह पांच सालों में सबसे ज्यादा दर्ज हुआ डेटा है, लेकिन सरकार जनता को वास्तविक स्थिति से अनजान रखना चाहती है।

'आप' नेता ने कहा कि एमटीएस कर्मचारियों की 33 दिन लंबी हड़ताल के बावजूद मेयर सरकार ने समय पर समाधान नहीं निकाला। इस वजह से फॉगिंग और लार्वा जांच के काम ठप पड़ गए। लोगों के घरों, गलियों और पार्कों में पानी जमा होता रहा और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता गया।

उन्होंने कहा, “अगर सरकार ने समय रहते हड़ताल खत्म कराई होती तो हालात इतने खराब न होते।”

अंकुश नारंग ने पूर्व केजरीवाल सरकार के अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘10 हफ्ते, 10 मिनट, 10 रविवार’ जैसे प्रयासों से दिल्ली में डेंगू नियंत्रण में था, लेकिन सरकार और एमसीडी ने एक भी जागरूकता अभियान शुरू नहीं किया। न आरडब्ल्यूए को शामिल किया गया, न स्कूलों, बाजारों या मोहल्लों में कोई सूचना दी गई।

उन्होंने कहा कि बिना जागरूकता के जनता कैसे अपने घरों के आसपास जमा पानी हटाएगी या लार्वा पनपने से रोकेगी? उन्होंने मेयर राजा इकबाल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मेयर के अहंकार की वजह से हालात गंभीर हुए। दो मौतें हो चुकी हैं और ये सिर्फ शुरुआत हो सकती है। सरकार आंकड़े छुपा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण की तरह अब डेंगू और मलेरिया के मामले भी नियंत्रण से बाहर हैं। उन्होंने मांग की कि मेयर राजा इकबाल सिंह नैतिक आधार पर तत्काल इस्तीफा दें। साथ ही उम्मीद जताई कि अब सरकार कम से कम जागरूकता अभियान शुरू करे, ताकि दिल्ली की जनता और एमसीडी मिलकर इस संकट से बाहर निकल सकें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story