हरियाणा पुलिस का अभियान, ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ से कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा
पंचकुला, 5 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा पुलिस ने राज्य में कुख्यात अपराधियों, हथियारबंद युवाओं और फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बुधवार को राज्यव्यापी विशेष अभियान 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य अपराध की जड़ों को समाप्त करना और हथियार रखने वालों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करना है।
डीजीपी सिंह ने पंचकूला में आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि यह अभियान उन बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जिनमें युवा फिल्मी दुनिया और सोशल मीडिया रीलों से प्रभावित होकर अपराध को 'ग्लैमर' के रूप में देख रहे हैं।
डीजीपी सिंह ने कहा कि उन्हें यह समझाना जरूरी है कि एक ट्रिगर खींचने के परिणाम हमेशा जीवन बदल देने वाले होते हैं।
सिंह ने बताया कि अभियान 15 दिनों तक चरणबद्ध तरीके से चलेगा। इस दौरान हर पुलिस थाने से पांच सबसे कुख्यात अपराधियों की पहचान की जाएगी, वहीं जिला स्तर पर 10 और एसटीएफ स्तर पर 20 कुख्यात अपराधियों को ट्रैक करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पहले से ही करीब 30,000 संदिग्ध अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया है। इनमें से लगभग 1,500 से 2,000 अपराधियों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया गया है—विशेष रूप से वे जिन्होंने कभी न कभी गोली चलाई हो।
डीजीपी सिंह ने स्पष्ट किया कि अपराध की पुनरावृत्ति करने वालों पर संगठित अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, जिसमें बिना जमानत के 1 से 2 साल की जेल का प्रावधान है। इसके अलावा, दोषी पाए जाने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी और उन्हें सरकारी हिरासत में रखा जाएगा।
उन्होंने हथियार रखने वाले युवाओं से स्वेच्छा से आत्मसमर्पण करने की अपील की और कहा कि जो कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करेंगे, उन्हें सुरक्षा दी जाएगी।
सिंह ने कहा कि अगर आप शांति से आएंगे तो कोई नुकसान नहीं होगा। सब कुछ कानून के दायरे में होगा। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अपराधी दोनों हाथों से गोली चलाता है तो पुलिस ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
डीजीपी ने दावा किया कि हरियाणा पुलिस किसी भी गिरोह से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि डाटाबेस में शामिल कई लोग 'शोहरत, पैसा और सत्ता की चाह में भटके हुए' हैं। यह अभियान ऐसे लोगों पर भी केंद्रित होगा जो फोन कॉल से लोगों को डराने-धमकाने का काम करते हैं।
हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' की प्रगति को प्रतिदिन सार्वजनिक किया जाएगा। गिरफ्तारी, हथियार बरामदगी और अन्य विवरण नियमित रूप से मीडिया के साथ साझा किए जाएंगे, ताकि जनता को पुलिस की कार्रवाई की पारदर्शी जानकारी मिलती रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 11:17 PM IST












