सत शर्मा और राजिंदर गुप्ता ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई है। इन सदस्यों में जम्मू-कश्मीर से निर्वाचित सत शर्मा और पंजाब से निर्वाचित राजिंदर गुप्ता शामिल थे।
संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सत शर्मा को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ भी मौजूद थे।
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट सत शर्मा भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष हैं। डोगरा ब्राह्मण परिवार से आने वाले सत शर्मा 2014 में जम्मू-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे और सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे।
संसद सदस्य के रूप में शपथ के बाद सत शर्मा ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "राज्यसभा सचिवालय, नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर के विकास और जनता की सेवा की हकदार आवाज को राज्यसभा में बुलंद रखने का प्रयास करता रहूंगा।"
इससे पहले, राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने राजिंदर गुप्ता को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। 16 अक्टूबर को उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को पंजाब की राज्यसभा सीट से निर्विरोध चुना गया था। उन्होंने अपनी मातृभाषा पंजाबी में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद राजिंदर गुप्ता ने अपने परिवार के साथ उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।
राजिंदर गुप्ता एक प्रमुख पंजाबी उद्योगपति हैं। वे लंबे समय से पंजाब के व्यापार और आर्थिक मामलों में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं। राज्यसभा के लिए चुने जाने से पहले उन्होंने दो प्रमुख सरकारी पदों (राज्य आर्थिक नीति और योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष व श्री काली देवी सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद) से इस्तीफा दिया था।
संजीव अरोड़ा का इस्तीफा होने के कारण यह सीट खाली हुई थी, जिन्होंने लुधियाना विधानसभा उपचुनाव जीता। लुधियाना सीट पर आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के कारण उपचुनाव हुआ था। संजीव अरोड़ा को उपचुनाव जीतने के बाद पंजाब सरकार में उद्योग मंत्री बनाया गया। फिलहाल, राज्यसभा में उनकी जगह राजिंदर गुप्ता ने ली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 4:08 PM IST











