ग्वालियर पुलिस और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल
ग्वालियर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर योगी गुर्जर अपने साथियों समेत जंगलों में भागने में सफल रहा।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि योगी गुर्जर और कल्ली गुर्जर गिरोह हस्तिनापुर और बेहट के बीच के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं। इस पर एएसपी नागेंद्र सिकरवार के नेतृत्व में हस्तिनापुर और बेहट थानों की संयुक्त पुलिस टीम रात में ही मौके पर पहुंची।
पुलिस जब पहुंची तो डकैत जंगल में बनी एक झोपड़ी और मंदिर की छत पर सोए हुए थे। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, बदमाशों ने छत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन घने अंधेरे और जंगल के रास्तों का फायदा उठाकर गिरोह फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों तरफ से करीब 15 मिनट तक गोलियां चलीं, जिसमें बेहट थाना प्रभारी और हस्तिनापुर थाना के दरोगा घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके से कई खाली कारतूस के खोखे मिले हैं। फिलहाल पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने योगी गुर्जर गैंग के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले इसी गिरोह ने तिघरा इलाके में शादी संबंध को लेकर एक गर्भवती महिला का अपहरण किया था, जिसे पुलिस ने दूसरे दिन लंका पहाड़ से मुक्त कराया था।
ग्वालियर पुलिस ने योगी गुर्जर और उसके साथियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। इसके अलावा श्योपुर पुलिस ने 5 हजार और राजस्थान पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम योगी पर घोषित किया है। कुल मिलाकर उस पर 30 हजार रुपए का इनाम है। पुलिस अब गिरोह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और फरार डकैतों की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि योगी गुर्जर गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 11:56 PM IST











