राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो कोर्ट जाएं, दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा सांसद अरुण भारती
पटना, 7 नवंबर (आईएएनएस)। लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी ने दावा किया है कि बिहार में भी वोट चोरी हुई। लोजपा(रामविलास) सांसद ने कहा कि राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो कोर्ट जाएं, दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा।
बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इसके बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत के मेरे युवा और जेन-जी साथियों, मैंने सबूतों के साथ साबित किया था कि कैसे हरियाणा में वोट चोरी के ज़रिए सरकार चोरी की गई, और एक पूरे राज्य का जनमत छीन लिया गया। कुछ दिनों पहले बिहार में मैंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी की थी, ताकि जनता को एसआईआर के माध्यम से बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हो रही हेराफेरी के बारे में जागरूक किया जा सके। आज, बिहार के कोने-कोने से आ रही खबरें और वीडियो वोट चोरी के सबूतों की कड़ी को और मजबूत कर रहे हैं।
लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग पर प्रसन्नता जताई। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी के एक पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत सारे आरोप लगाते हैं, लेकिन उनके पास आरोपों का ठोस आधार नहीं होता। जिसके पास सबूत होता है, वह कोर्ट जाता है। प्रेस के सामने बात रखने से कुछ नहीं होगा, अदालत जाना चाहिए। सिर्फ दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा।
पहले चरण के मतदान पर बोलते हुए सांसद अरुण भारती ने कहा कि महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने सुनिश्चित किया कि भ्रष्टाचार और जंगलराज वाली सरकार वापस न आए। विकास की गति और वर्तमान में लोगों को लाभान्वित करने वाली जनकल्याणकारी पहलें जारी रहनी चाहिए। विकास की रफ्तार कायम रहनी चाहिए।
राजद विधायक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हार की हताशा साफ तौर पर देखने को मिल रही है। अब उनकी जुबान से यह दिख रहा है। भाई वीरेंद्र की संस्कृति इतिहास हार की हताशा में दिख रहा है। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कहीं से उचित नहीं है। राजद हार की ओर बढ़ रही है, इसलिए वे इस स्तर पर आए हैं।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि बिहार से फैक्ट्रियां चली गईं। रोजगार के लिए युवा पलायन करने लगे, इसमें कांग्रेस का हाथ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 9:17 AM IST












