'वंदे मातरम्' गीत ने पूरे देश को एक सुर में पिरोने का काम किया चिराग पासवान
बेतिया, 7 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को 'वंदे मातरम्' के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
बेतिया में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह हमारे देश के लिए गौरव की बात है। मुझे खुशी है कि सरकार ने इस मामले को इतनी गंभीरता से लिया। 'वंदे मातरम्' के 150 साल पूरे हो गए हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है। इस गीत ने पूरे देश को एक सुर में पिरोने का काम किया है।
चिराग ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने इस व्यवस्था को सम्मान देने का काम किया है, मैं समझता हूं कि इससे देशभक्ति की भावना और प्रबल होगी।
विपक्ष के बयानों पर पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि ये लोग ऐसे ही कहते रहेंगे। ये लोग बोल-बोलकर ही बंटवारे की बात करते हैं। यह कार्यक्रम सभी का है, मुसलमानों के लिए भी है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वंदे मातरम्' एक गीत, एक नारा, जिसने अनगिनत क्रांतिकारियों को मातृभूमि के लिए संघर्ष में एक करके प्रेरित किया। 7 नवंबर को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे हो रहे हैं। आइए, इस ऐतिहासिक पल को राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाएं।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज 150 वर्षों बाद भी वंदे मातरम् गीत भारत राष्ट्र की आत्मा और एकता का सार बनकर गूंजता है। यह गीत एक ऐसी जीवंत शक्ति है, जिसने वर्षों से भारतीयों के मन में देश प्रेम का संचार किया है। वंदे मातरम् सिखाता है कि देशभक्ति क्षणिक भावना नहीं, आजीवन समर्पण और कर्तव्य है।
बिहार सरकार में मंत्री नितीन नबीन ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक ‘वंदे मातरम्’ ने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति, आत्मसम्मान और मातृभूमि के प्रति समर्पण की अद्भुत चेतना जगाई है। यह सिर्फ एक गीत नहीं, भारत की आत्मा और स्वाभिमान की जीवंत अभिव्यक्ति है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 2:28 PM IST












