‘बंपर वोटिंग बंपर जीत का इशारा’, बिहार में पहले चरण के मतदान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को पहले चरण की 121 सीटों पर हुए बंपर वोटिंग को भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एनडीए के पक्ष में बताया है। उन्होंने कहा कि बंपर वोटिंग बंपर जीत का इशारा कर रही है।
दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत साफ तौर पर जनता के मूड को दर्शाता है। कुछ दलों द्वारा मतदाताओं को हतोत्साहित करने की कोशिश की गई। कभी ईवीएम के बारे में मनगढ़ंत कहानियां फैलाई गईं तो कभी वोटों में हेराफेरी का झूठा दावा किया गया। इसके बावजूद जनता का विश्वास एनडीए के साथ है और ये मतदान से दिख गया है।
नकवी ने कहा कि बिहार के लोगों ने पहले चरण में भारी संख्या में मतदान करके लोकतंत्र के प्रति अपने जुनून और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। यह उन लोगों के लिए एक सबक और संदेश है जिन्होंने उनका मनोबल गिराने की कोशिश की। यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो हमारे देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करते रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। जीत का ग्लैमर होता है तो वहां हार का ग्रेस भी होना चाहिए। लेकिन, विपक्षी दलों के नेता लगातार ऐसी कोशिश करते हैं जिससे लोगों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास कमजोर हो जाए।
वंदे मातरम् गीत के माध्यम से भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने उन लोगों को भी जवाब दिया है जो ईमान के खतरे की आशंका जता रहे हैं। नकवी ने कहा कि वंदे मातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है और हमारे देश का गौरव है। अब अगर कुछ लोगों को अपना 'ईमान' खतरे में लग रहा है, तो उनसे बड़ा 'बेईमान' कोई नहीं है। जिस गीत को संविधान सभा ने राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया, उसे सम्मान दिया, जिस गीत को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पूरे जोश और उत्साह के साथ गाया, हमारे देश को आजाद कराया और अंग्रेजों को देश से भगाया, अगर वही गीत किसी के ईमान को तोड़ता है, तो उससे बड़ा बेईमान कोई नहीं हो सकता।
नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, "वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत ही नहीं राष्ट्रवादी गौरव है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 3:30 PM IST












