अखिलेश यादव से मुलाकात पर बोले आजम खान, 'राजनीतिक चर्चा हुई'

अखिलेश यादव से मुलाकात पर बोले आजम खान, राजनीतिक चर्चा हुई
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव से राजनीतिक बातें हुईं।

लखनऊ, 7 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव से राजनीतिक बातें हुईं।

आजम खान ने कहा कि जब राजनीति में काम करने वाले दो नेता मिलते हैं तो राजनीतिक बात होती है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि वहां चुनाव का दौर है। मैं वहां जाना चाहता हूं, लेकिन असुरक्षित नहीं, जंगलराज में नहीं जाना चाहता।

उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक व्‍यवस्‍था में सुधार होने की जरूरत है। बिहार में बादशाह से लेकर वजीरों तक कह रहे हैं कि वहां जंगलराज है। बिहार की संज्ञा जंगल की दी जा रही है। एक प्रदेश को जंगल कह देना, आज के दौर में शायद सभ्‍य बात नहीं है। उस जंगलराज में अगर मैं अकेला जाऊंगा तो आपने देखा है कि वहां पर हत्‍या किस तरह हुई है। मुझे जबरदस्ती रेल की पटरी पर अपना सिर नहीं रखना है। इस बार लोग बिहार में ऐतिहासिक बदलाव की बात कर रहे हैं।

उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सभी लोगों को मुझसे सबक लेना चाहिए और मेरे अंजाम से सीख लेना चाहिए।

आजम खान ने भावुक अंदाज में कहा कि मेरे साथ हुए ऐतिहासिक अन्यायों के बावजूद इस धरती पर अभी भी कुछ लोग जिंदा हैं और रहेंगे जिनकी सहनशक्ति पत्थर या पहाड़ से भी ज्‍यादा है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी होती है कि जो लोग पहले उन्हें गलत समझते थे, आज धीरे-धीरे सच्चाई को पहचानने लगे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अदालतों से इंसाफ मिले, यही हमारी उम्मीद है। जितनी एजेंसियां हैं, सबने मेरे घर में छापा मारा था। मेरा मानना है कि राजनीतिक व्‍यवस्‍था में बदलाव की जरूरत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story