मेरठ पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मारकर तालाब में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार
मरेठ, 7 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पत्नी ने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बेहोशी की हालत में उसे नहर में फेंक दिया, जिससे लोगों को मौत का सही कारण न पता चल सके और उसकी मौत पानी में डूबने से लगे।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई। कुछ दिन पहले उसकी नहर में डूबने से मौत की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में पता चला कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि रची गई साजिश थी।
जांच के दौरान पुलिस का मृतक की पत्नी काजल पर शक गहराया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो काजल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो चुके थे और तीन बच्चे भी हैं, लेकिन दो साल पहले उसका संपर्क पुराने प्रेमी आकाश से दोबारा हुआ।
दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। योजना के तहत काजल ने अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाया और प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल की मदद से उसे नहर में फेंक दिया। नहर में फेंकने से पहले पत्नी ने अपने दुपट्टे से पति का गला भी घोटा था। इसके बाद दोनों ने मामले को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला काजल और उसके प्रेमी आकाश और दोस्त बादल को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस पूरे मामले के खुलासे के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की थी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 11:51 PM IST












