तेजस्वी यादव को रोहिणी आचार्य समेत अन्य नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जहां राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक खास संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
रोहिणी ने तेजस्वी और अपने परिवार के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की, हमारे कर्मवीर-कर्तव्यनिष्ठ भाई तेजस्वी तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ-साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो, तुम बिहार के हर घर की खुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो, जन-जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम जनता की ढाल बनो। इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ढेर सारा प्यार आशीर्वाद और स्नेह भाई।'
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया, लिखा, "नौकरी और रोजगार को देश में पहली बार राष्ट्रीय राजनीतिक विमर्श का हिस्सा बनाने वाले तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सरकारी नौकरी बनेंगी खुशियों का आधार, जब बनेगी तेजस्वी सरकार। चूकना नहीं है अबकी बार।"
राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो तेजस्वी यादव। बिहार की एकमात्र आशा, भारतीय राजनीति का भविष्य, एक आशावादी और दूरदर्शी सोच वाला इंसान, लालू यादव की विरासत, जिन्होंने सांप्रदायिक और जातिवादी ताकतों से कभी समझौता नहीं किया।"
राजन नेता ऋषि कुमार ने पोस्ट किया, "बिहार के लोकप्रिय युवा नेता, गरीब-वंचितों की आवाज, संघर्ष और सेवा के प्रतीक तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। आपका जीवन सदैव स्वस्थ, सफल एवं सुखमय रहे। आपके मार्गदर्शन में बिहार प्रगति व विकास की नई ऊंचाइयों को छुए, यही शुभकामना है। जन-सेवा में आपका योगदान सदैव प्रेरणादायक रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2025 8:49 AM IST












