बिहार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीतामढ़ी पहुंचे, मां जानकी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए
सीतामढ़ी, 9 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीतामढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने मां जानकी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बिहार चुनाव में लगातार एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहा हूं। आज आखिरी दिन मुझे माता जानकी की जन्मस्थली पर आने का अवसर मिला। यह अलग तरह का आनंद भी है और अनुभव भी है।
उन्होंने कहा कि दुनिया ने रामलीला के माध्यम से उनके जीवन की अच्छाइयों से सदैव प्रेरणा पाई है। भगवान राम जब अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं तो आनंद और बढ़ जाता है। अयोध्या धाम आज जगमगा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सभी षड्यंत्रों का पर्दाफाश करते हुए धार्मिक पर्यटक भी हमारे नागरिकों का भला कर सकते हैं। यह हमने अयोध्या, बनारस और उज्जैन के महाकाल से देखा है कि धार्मिक पर्यटन केंद्रों के माध्यम से हमारे नागरिकों के जीवन में क्या बदलाव आ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी ऐसा कभी नहीं करते। बिहार चुनाव से पहले, नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता सीता की जन्मस्थली जनकपुरी धाम के लिए राशि स्वीकृत की है। जितनी जल्दी यह बनेगा, उतना ही यह क्षेत्र और हर वर्ग के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार की धरती हमेशा लोगों को लालायित करती है। उन्होंने मां जानकी से कामना करते हुए कहा कि एनडीए की जीत तो हो ही रही है और प्रचंड बहुमत से जिताएं और गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की भलाई के लिए माता से प्रार्थना की है। मध्य प्रदेश से भी संबंध प्रगाढ़ बना रहे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न विधानसभाओं में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने वाले हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2025 1:48 PM IST












