बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बेहद जरूरी नारा लोकेश

बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बेहद जरूरी  नारा लोकेश
आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने पटना में कहा कि बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ मिलकर बिहार के विजन को पूरा कर रहे हैं। विमान अब रनवे पर है, बस उड़ान भरने का समय आ गया है। अब रुकने का वक्त नहीं, आगे बढ़ने का वक्त है।"

पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने पटना में कहा कि बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ मिलकर बिहार के विजन को पूरा कर रहे हैं। विमान अब रनवे पर है, बस उड़ान भरने का समय आ गया है। अब रुकने का वक्त नहीं, आगे बढ़ने का वक्त है।"

उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें पांचवीं बार सरकार बनाने का मौका दीजिए, ताकि हम बिहार को सही मायने में विकास की राह पर ले जा सकें। आज बिहार को ऐसी सरकार की जरूरत है जो अनुभव, स्थिरता और दूरदृष्टि के साथ काम करे। डबल इंजन की ताकत से ही राज्य को तेजी से विकास की दिशा में बढ़ाया जा सकता है।

तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरियों वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नारा लोकेश ने कहा, "हमारे अनुमान के मुताबिक बिहार में लगभग 2.6 करोड़ घर हैं। ऐसे में 2.6 करोड़ सरकारी नौकरियां देना क्या व्यावहारिक है? यह संभव नहीं है।" उन्होंने इसे 'परिपक्व और अपरिपक्व नेताओं' के बीच का अंतर बताया।

लोकेश ने कहा कि एक नेता का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत मायने रखता है। नीतीश कुमार का अनुभव, कानून-व्यवस्था पर पकड़ और निवेश को आकर्षित करने की क्षमता ने बिहार को नई पहचान दी है।

उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को ऐसे वादों की नहीं, बल्कि अनुभव और स्थिरता की जरूरत है।

नारा लोकेश ने आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार बदलने के नुकसान बहुत गहरे होते हैं। हर सरकार में सुधार की गुंजाइश रहती है, लेकिन बदलाव की कीमत बहुत भारी पड़ती है। आंध्र प्रदेश इसका ताजा उदाहरण है।

लोकेश ने याद दिलाया कि 2019 में आंध्र प्रदेश की जनता ने दूसरी पार्टी को मौका दिया, लेकिन नतीजा यह हुआ कि कानून-व्यवस्था बिगड़ गई, निवेश रुक गया और लोग राज्य छोड़ने लगे।

उन्होंने कहा कि बिहार को भी उस गलती से सबक लेना चाहिए। सरकार बदलना आसान होता है, लेकिन उसके बाद जो नुकसान होता है, उसकी भरपाई मुश्किल है। बिहार को स्थिरता और विकास का रास्ता चुनना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story