नगरोटा उपचुनाव एसएसपी जोगिंदर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, शांतिपूर्ण मतदान पर जोर
जम्मू, 9 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोगिंदर सिंह ने रविवार को नगरोटा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा तैयारियों और चुनाव प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने जिला पुलिस लाइंस (डीपीएल) जम्मू में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात की जाने वाली पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की नफरी की ब्रीफिंग भी ली।
एसएसपी जोगिंदर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान जनता से व्यवहार करते समय विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि किसी भी तरह की अवांछित स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर उचित सुरक्षा जांच सुनिश्चित की जाए। उपचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मानक सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।
तैनात बलों को उन्होंने निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से भली-भांति परिचित हों और किसी भी संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखें। पुलिस और सुरक्षा बलों की दृश्यमान उपस्थिति असामाजिक या विघटनकारी तत्वों के लिए निवारक सिद्ध होती है, वहीं इससे जनता में विश्वास बढ़ता है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक भागीदारी को प्रोत्साहन मिलता है।
एसएसपी ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों, एसपी, एसडीपीओ, एसएचओ, जोनल और सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दें, मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और चुनावी स्टाफ के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।
एसएसपी जम्मू ने सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय और टीमवर्क पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल और समन्वित प्रयासों से एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा, जो देश की लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप है।
गौरतलब है कि नगरोटा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शाम 6 बजे समाप्त हो गया है और मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2025 7:39 PM IST












