दिल्ली एमसीडी उपचुनाव पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता- जनता का आशीर्वाद मिलेगा

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता- जनता का आशीर्वाद मिलेगा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली एमसीडी उपचुनाव को लेकर दावा किया है कि उन्हें इस चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली एमसीडी उपचुनाव को लेकर दावा किया है कि उन्हें इस चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

उपचुनाव को लेकर सीएम रेखा गुप्ता शालीमार बाग पहुंची। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि शालीमार बाग की जनता ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया है और इसी समर्थन के कारण हम लगातार यहां काम और सेवा करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। दिल्ली का यह क्षेत्र अब विकास के पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से परेशान दिल्ली के लोगों को अब प्रगति का मार्ग दिखाई दे रहा है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हमें हर चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा और दिल्ली में विकास कार्य और भी तेजी से आगे बढ़ेंगे।

सीएम ने कहा कि जनता का आशीर्वाद, जनता के प्रति स्नेह, और जनता का सेवाभाव यही हमारा काम है और इस काम को करते हुए दिल्ली में 12 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। हम चाहते हैं कि दिल्ली का प्रत्येक वार्ड सुंदर बने, बेहतर बने, और वहां विकास कार्य हों।

रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली नगर निगम उप-चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह उप-चुनाव दिल्ली के स्थानीय विकास, स्वच्छता और व्यवस्था को सतत सुनिश्चित करने की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। हमारे सभी प्रत्याशी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे कुल 12 उम्मीदवारों में से 8 महिलाएं हैं। यह नारी शक्ति को नेतृत्व और उचित प्रतिनिधित्व देने की हमारी प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

रेखा गुप्ता ने भाजपा के उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं हर एक प्रत्याशी को उनके आगामी चुनावी अभियान के लिए हृदय से शुभकामनाएं देती हूं। मुझे दृढ़ विश्वास है कि दिल्ली के प्रबुद्ध नागरिक सेवा के इस संकल्प को अपना बहुमूल्य आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story