राजद 'कंफ्यूज' भी है और 'डिफ्यूज' भी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि बिहार के लोग जंगलराज के रूप में अमावस्या की रात देख चुके हैं और अब पूर्णिमा की रोशनी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार विकास के पथ पर चल रहा है। राजद कंफ्यूज भी है और डिफ्यूज भी है।
उन्होंने तेजस्वी यादव को राजद का दूसरा प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे जनवरी से ही घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि लालू यादव का परिवार लूटने, अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। ये लोग चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं।
सम्राट चौधरी ने पटना में एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस चुनाव में राजद कहीं लड़ाई में नहीं दिखता है। महागठबंधन के लोग कंफ्यूज हैं। राहुल गांधी तो अभी से ही वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता ने भी तय कर लिया कि इनसे कुछ नहीं हो सकता। ये लोग जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं कर सकते, ये सिर्फ अपने लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मैं लालू यादव के अत्याचार से राजनीति में आया। अगर उन्होंने मुझे जेल नहीं भेजा होता, तो मैं राजनीति में भी नहीं आता।"
उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी या लालू यादव का परिवार हो, ये लोकतंत्र को मजाक बनाना चाहते हैं। जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार के प्रतीक भी हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी तो हम अदालत जाकर आग्रह करेंगे कि चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब, बाढ़ घोटाला, और अलकतरा घोटाला में जो जमीन जब्त की गई है, उस पर स्कूल और कॉलेज खोले जाएं।
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार, अराजकता, और रूल ऑफ लॉ से कभी समझौता नहीं हो सकता है। बिहार के आम लोगों के लिए एनडीए काम करता रहेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी वे बढ़-चढ़कर मतदान करें और एनडीए सरकार बनाकर बिहार में कानून का राज और विकास को देखते हुए बिहार को आगे बढ़ाएं। बिहार और विकसित होगा, बिहार और आगे बढ़ेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 8:50 PM IST












