बिहार दूसरे चरण के मतदान से पहले झारखंड के रास्ते भेजी जा रही दो ट्रक अवैध विदेशी शराब जब्त

बिहार दूसरे चरण के मतदान से पहले झारखंड के रास्ते भेजी जा रही दो ट्रक अवैध विदेशी शराब जब्त
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले झारखंड पुलिस ने रांची और कोडरमा में अवैध विदेशी शराब की दो बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस का कहना है कि शराब की ये खेप चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से बिहार पहुंचाई जा रही थी।

रांची/कोडरमा, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले झारखंड पुलिस ने रांची और कोडरमा में अवैध विदेशी शराब की दो बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस का कहना है कि शराब की ये खेप चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से बिहार पहुंचाई जा रही थी।

पहली कार्रवाई रांची पुलिस ने की। एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर बिहार भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर देर रात वाहन जांच अभियान चलाया गया और पुलिस ने कंटेनर को रोक लिया। तलाशी के दौरान उसमें 1868 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। हालांकि, कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी जारी है। जब्त शराब की कीमत 61 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।

वहीं, दूसरी कार्रवाई कोडरमा जिला पुलिस ने सोमवार अहले सुबह झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित मेघातरी चेक पोस्ट पर की। कोडरमा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक ट्रक को रोका गया। जांच में ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने चालक को मौके पर ही हिरासत में लिया है। फिलहाल जब्त की गई शराब की गिनती और ब्रांड की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि यह शराब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भेजी जा रही थी।

कोडरमा पुलिस ने बताया कि गिनती और पूछताछ पूरी होने के बाद पूरे मामले की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2025 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story