जेन-जी विवाद राहुल गांधी पर बोले रणजीत सावरकर- नेपाल बर्बाद हुआ, भारत में वही मानसिकता न लाएं
मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने जेन-जी विवाद पर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेपाल बर्बाद हुआ, भारत में वही मानसिकता न लाएं।
रणजीत सावरकर ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन की मांग करना हर किसी का अधिकार है और इसके बाद हम अच्छा राज्य देंगे, यह भी हर पक्ष का अधिकार है, लेकिन चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश सही नहीं है। राहुल गांधी बार-बार ‘जेन-जी’ का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह शब्द इसलिए खतरनाक है क्योंकि यही ‘जेन-जी’ नेपाल को बर्बादी की तरफ ले गया।
सावरकर ने नेपाल का उदाहरण देते हुए कहा, नेपाल में ‘जेन-जी’ ने उद्योग-व्यवसाय भी खत्म किए और सरकारी शासन भी कमजोर कर दिया। वही सोच भारत में लागू करने की कोशिश की जा रही है। इसका मतलब है कि आप भारत में लोकशाही खत्म करना चाहते हैं, यह बहुत ही निंदनीय बात है।
उन्होंने दावा किया कि कुछ तत्व युवाओं को भड़काना चाहते हैं और देश को अराजकता की ओर धकेलना चाहते हैं। सावरकर ने राहुल गांधी के अभियान पर भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी तो बस सफारी कर रहे हैं।
रणजीत सावरकर ने महाराष्ट्र बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव झूठ बोलकर और राजनीतिक दबाव में कराया गया है और हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष का चुनाव पूर्ण रूप से हाईकोर्ट के 15 अक्टूबर के आदेश के खिलाफ है। यह बॉक्सिंग फेडरेशन एसोसिएशन (बीएफआई) के कॉन्स्टिट्यूशन और नेशनल स्पोर्ट्स अथॉरिटी दोनों के खिलाफ है।
हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि चुनाव मोडिफाइड कॉन्स्टिट्यूशन के तहत ही कराए जाएं। 12 अक्टूबर को संशोधित संविधान फाइनल हुआ था और कोर्ट के पेज नंबर-5 वाले निर्णय के मुताबिक चुनाव होने चाहिए थे, लेकिन फेडरेशन ने पूरी प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव झूठ बोलकर और राजनीतिक दबाव में कराया गया है।
रणजीत सावरकर ने प्रधानमंत्री द्वारा लाई गई नई खेल नीति का भी जिक्र किया और कहा कि उसी नीति के आधार पर खिलाड़ियों को ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिलता है, लेकिन इस पूरी नीति को ही 'कागज पर कुचल' दिया गया है।
सावरकर ने मांग की है कि हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानने वालों और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज खुलेआम राजनीति हो रही है, और हम इस अन्याय के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।
उन्होंने साफ कहा कि वे किसी राजनीतिक दल की तरफदारी नहीं कर रहे। गलत का विरोध होना चाहिए, लेकिन दुख की बात है कि कोई आगे नहीं आ रहा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 11:18 PM IST












