दिल्ली बिस्फोट पर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जताया दुख, राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

दिल्ली बिस्फोट पर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जताया दुख, राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस हमले में निर्दोष लोगों की हुई मौत को दुखद बताते हुए कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्य किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं।

भुवनेश्वर, 10 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस हमले में निर्दोष लोगों की हुई मौत को दुखद बताते हुए कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्य किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "भारत आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ एकजुट है। ऐसी घटनाओं से देश की एकता और मजबूती को कभी कमजोर नहीं किया जा सकता।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार निश्चित रूप से इस घटना की गहन जांच करेगी और दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

वहीं, मुख्यमंत्री ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से बातचीत कर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए और ओडिशा के हर बॉर्डर को सीलकर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बाली यात्रा उत्सव और अन्य बड़े सार्वजनिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रखने पर जोर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि राज्य के सभी प्रमुख शहरों, पर्यटन स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जाए तथा खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और केंद्र सरकार के संपर्क में है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस बीच, ओडिशा पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को उच्च सतर्कता पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर ध्यान न देने की अपील करते हुए शहर में कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है। किसी भी जानकारी और सूचना के लिए पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story