हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे चली। बैठक में हरियाणा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
पीएम से मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को हरियाणा में दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं जयंती बड़े पैमाने पर मनाई जा रही है, जिसके तहत 1 नवंबर से राज्य में चार स्थानों पर कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस जन-जन तक पहुंचे। हरियाणा प्रदेश में चार यात्राएं चलेंगी। एक यात्रा रोडी, सिरसा जिला से शुरू की है। दूसरी यात्रा पिंजौर, तीसरी यात्रा यमुना नगर, और चौथी यात्रा फरीदाबाद से शुरू होगी। अलग-अलग चार स्थानों से गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर उनके त्याग और राष्ट्र और धर्म के लिए दी गई कुर्बानी का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें खुशी है कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव विदेशों में भी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे और हरियाणा में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
इससे पहले सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा में 15 नवंबर से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में 10वां विश्व अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलने वाला है। यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को प्रेसवार्ता करके दी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "पहली बार यह महोत्सव 21 दिनों तक चलेगा, जिसमें संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्म का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा। 2014 में प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र के आगमन के दौरान कहा था कि गीता स्थली के तौर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का फैसला लिया था। 2016 में इसकी शुरुआत की गई थी और तब से लेकर अब तक नौ वर्षों में इसकी सफलता और लोकप्रियता देखने को लगातार मिल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 11:26 PM IST












