दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका एके जैन
लखनऊ, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली कार विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और न्यायिक आयोग के सदस्य एके जैन ने इसे आतंकी घटना बताई है। उन्होंने दावा किया कि कई राज्यों से पकड़े गए लोगों के बाद इस मामले में खुलासा हो सकता है।
यूपी के पूर्व डीजीपी और न्यायिक आयोग के सदस्य एके जैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "चर्चा की जा रही संभावनाओं और टीवी चैनलों पर देखे गए दृश्यों के आधार पर, ऐसा लगता है कि यह एक आतंकवादी घटना हो सकती है। कुछ समूहों को पहले ही पकड़ा जा चुका है, गुजरात, फरीदाबाद और श्रीनगर में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और देश भर में छापेमारी जारी है।"
उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों के साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह हो सकता है; इसकी संभावना जताई जा रही है। इस पर अभी कुछ भी खुलकर बोलना सही नहीं होगा। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही मामले की आगे जानकारी होगी। इस घटना को केंद्र सरकार और राज्य सरकार गंभीरता से ले रही है।
बता दें कि इस हादसे के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने राज्य के सभी प्रमुख स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने संवेदनशील जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने और फील्ड में सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया और अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह की गलत सूचना से माहौल न बिगड़े। इसके साथ ही, उन्होंने ड्रोन, निगरानी कैमरों और अन्य तकनीकी गतिविधियों पर नियंत्रण व सतर्क निगरानी बनाए रखने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल फील्ड में निकलने और सुरक्षा हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में उपस्थित रहने और संवेदनशील, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण, निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाए और यूपी 112 पीआरवी निरंतर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 11:35 PM IST












