कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आरएसएस पर उठाए सवाल, कहा-हम केवल अल्लाह को सजदा करेंगे
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने 'वंदे मातरम' वाले विवाद को लेकर आरआरएस से सवाल किया कि क्या उसने संविधान का सम्मान किया? उन्होंने कहा कि जब आरएसएस की स्थापना हुई थी, तब क्या 'वंदे मातरम' गाया जाता था? जब देश को आजादी मिली, तब आरएसएस ने 'वंदे मातरम्' या राष्ट्रगान गाया? उन्होंने संघ पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्र गीत है, हमें उसमें कुछ शब्दों पर आपत्ति है। ये शब्दों का फेर है। उन्होंने कहा, "हम केवल अल्लाह को सजदा करेंगे। अल्लाह के अलावा कहीं और सजदा नहीं किया जा सकता।"
दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को हुए कार धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके दर्द की कोई सीमा नहीं है। आतंकवाद का प्रसार निस्संदेह देश के लिए खतरनाक है।"
सांसद मसूद ने यह भी कहा कि देशवासियों को सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना हर सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ एकजुट रहें और नफरत फैलाने वालों से सतर्क रहें।
मसूद ने कहा कि देश में आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोग लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा हैं। उन्होंने इसे रोकने के लिए पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों को जागरूक रहने की आवश्यकता बताई।
इधर डीसीपी नोएडा यमुना और एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ल ने देर रात सेक्टर-18, सेक्टर-20 और अट्टा मार्केट समेत भीड़भाड़ वाले इलाके में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त जारी रखने का आदेश दिया गया है। उधर, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान और एडीसीपी सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में एसीपी-4 सार्थक सेंगर ने जेवर टोल प्लाजा, एयरपोर्ट क्षेत्र, झुप्पा चौकी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा का जायजा लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 3:28 PM IST












