दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है भाजपा सरकार
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को हुए कार ब्लास्ट ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। घटना के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सरकार पूरी गंभीरता से हालात पर नजर बनाए हुए है।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "यह वाकई बहुत दुखद घटना है। सभी संबंधित एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही हैं। हमने कल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। सरकार उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि न तो घायलों को और न ही उनके परिवारों को किसी तरह की परेशानी हो।"
सीएम ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज और सहायता में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीड़ित परिवारों की हर जरूरत का ध्यान रखा जाए, चाहे वह चिकित्सा सुविधा हो या आर्थिक मदद।
इसके साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने बताया कि ग्रैप-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान – स्टेज 3) लागू कर दिया गया है और सभी जरूरी सुरक्षा कदम उठाए जा चुके हैं।
सीएम ने कहा, "स्कूलों की कक्षाएं पांचवीं तक हाइब्रिड मोड में चलाई जाएंगी ताकि बच्चों की सेहत पर कोई खतरा न आए।"
सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों पर निगरानी रखी जाए, सड़कों पर पानी का छिड़काव बढ़ाया जाए और औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की जांच की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण दिल्ली तक सीमित नहीं, बल्कि यह आसपास के शहरों से जुड़ा हुआ है, जो राजधानी पर गहरा असर डालते हैं।
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ प्रदूषण कम करने के प्रयासों में जुटी है। उन्होंने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले वाहन, हवा के जरिए पहुंचने वाले प्रदूषक और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से उठने वाला धुआं दिल्ली की हवा को और खराब करते हैं।
राजधानी में सरकार एक तरफ हादसे के घायलों की देखभाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए निरंतर कदम उठा रही है ताकि दिल्ली एक बार फिर स्वच्छ और सुरक्षित शहर बन सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 4:46 PM IST












