दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों से 'आप' प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, घटना पर जताया दुख
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचा और घायल एवं मृतकों के परिवारों से मुलाकात की।
पीड़ित परिवारों ने प्रतिनिधिमंडल के सामने अस्पताल की अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के कई आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव ले जाने के लिए परिवारों को एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
परिवारों की व्यथा सुनने के बाद सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मृतकों को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दी जा रही, यह बेहद अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। एलएनजेपी में केंद्रीय गृह मंत्री पहुंचे, मुख्यमंत्री पहुंचीं, परिजनों को बड़े-बड़े उपदेश दिए और दुख बांटने की बातें कहीं, लेकिन असल में परिवारों की मदद के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ।"
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार और अस्पताल प्रशासन सिर्फ सोशल मीडिया पर संवेदनाएं लिखकर कर्तव्य पूरा समझ रहे हैं, लेकिन पीड़ित परिवारों की असली जरूरतों को पूरा नहीं किया जा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि एलएनजेपी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल है और यदि यहां ऐसी स्थिति है तो छोटे अस्पतालों की हालत आसानी से समझी जा सकती है।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा, पूर्व मंत्री इमरान हुसैन, विधायक कुलदीप कुमार समेत वरिष्ठ नेता शामिल थे।
पीड़ित परिवारों ने बताया कि कई लोग बिना पैसा, मोबाइल और दस्तावेज के अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था खुद करने को कहा जा रहा है। भारद्वाज ने मांग की कि कम से कम घायल मरीजों को छुट्टी देते समय एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि सरकार और प्रशासन के पास वाहनों की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो साझा कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि सरकार सिर्फ संवेदनाओं की भाषा बोल रही है, लेकिन जमीन पर हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 9:43 PM IST












