बिहार में टिकट बंटवारे से दुखी था, इसीलिए कांग्रेस से इस्तीफा दिया डॉ. शकील अहमद
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा मन दुखी है। मैं बिहार चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी दुखी था।
वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "इसका कारण यह है कि मैं नाराज हूं, और चुनावों में जो हुआ, खासकर टिकट वितरण में, वह निराशाजनक था। हालांकि मैंने तीन साल पहले ही घोषणा कर दी थी कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लोग परिवार के लिए भी पार्टी में रहते हैं, लेकिन मेरा कोई बेटा अब पार्टी में नहीं आना चाहता है। लोग सम्मान और पहचान के लिए भी पार्टी में रहते हैं, और अगर वह भी नहीं मिलता, तो कोई क्यों रहेगा?"
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के बनाए गए लोग ही आज पार्टी में बचे हुए हैं। जहां वरिष्ठ लोगों का सम्मान नहीं है, वहां क्यों रहना चाहिए? हम पार्टी की सदस्यता छोड़ रहे हैं, लेकिन पार्टी पर अभी भी हमको पूरा विश्वास है। यह कहना इतना आसान नहीं है कि राहुल गांधी का नेतृत्व विफल हो रहा है। अगर वरिष्ठ नेता, यहां तक कि वे भी जिन्होंने कहा है कि वे सांसद या विधायक नहीं बनना चाहते, और न ही अपने बच्चों को बनाना चाहते हैं, अभी भी पार्टी में हैं, तो यह सम्मान और पहचान के लिए है।"
उन्होंने कहा कि मैंने जानबूझकर आज का दिन चुना क्योंकि मैंने 15 दिन पहले ही फैसला कर लिया था, लेकिन मैं चुनाव के बीच में इस्तीफा देकर गलत संदेश नहीं देना चाहता था। मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से पार्टी को 5 वोट भी गंवाने पड़े, इसलिए मैंने पहले इस्तीफा नहीं दिया। चुनाव शाम 6 बजे खत्म हुए और मैंने लगभग शाम के 6:05-6:10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया।"
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आईएएनएस-मैटराइज एग्जिट पोल पर डॉ. शकील अहमद ने कहा, "मैंने अभी तक कोई एग्जिट पोल नहीं देखा है, लेकिन एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल हमेशा सही नहीं होते हैं। 2015 में भी सारे ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल फेल हुए थे। हमेशा सही हों, ये हम नहीं मानते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 10:04 PM IST












