दिल्‍ली विस्‍फोट की घटना निंदनीय, जल्‍द पकड़े जाएंगे जिम्‍मेदार कृष्ण लाल मिड्ढा

दिल्‍ली विस्‍फोट की घटना निंदनीय, जल्‍द पकड़े जाएंगे जिम्‍मेदार कृष्ण लाल मिड्ढा
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट को लेकर देशभर के विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। सभी ने इस घटना को 'निंदनीय और अमानवीय' बताते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट को लेकर देशभर के विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। सभी ने इस घटना को 'निंदनीय और अमानवीय' बताते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा ने दिल्ली धमाके पर कहा कि यह वास्तव में निंदनीय घटना है, लेकिन जिम्मेदार लोग जल्द ही पकड़े जाएंगे, मैं इसका भरोसा दिलाता हूं। उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी, क्योंकि यह मोदी का भारत है। दहशतगर्दों को इस कृत्य का हर्जाना देना पड़ेगा। हालांकि, जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई संभव नहीं है, लेकिन अपराधियों को उनके कर्मों का दंड अवश्य मिलेगा।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से वाईएसआरसीपी प्रवक्ता शरीफ ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ विस्फोट बेहद दुखद और भयावह है। उन्होंने कहा कि यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है। कार में हुए इस विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। इस तरह की घटना अमानवीय और दिल दहलाने वाली है। वाईएसआरसीपी पार्टी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि घायलों का समुचित इलाज और सहायता सुनिश्चित की जाए।

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह घटना पूरे देश के लिए 'रोष और दुख' का विषय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस तरह की घटना कई वर्षों बाद हुई है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भारत के प्रति दुर्भावना रखने वाले संगठनों और आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करेंगे। मेरा मानना है कि इस घटना को लेकर पूरा देश एकजुट है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story