विक्रांत मैसी ने पत्नी शीतल ठाकुर के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें
मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर बुधवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अभिनेता ने खास अंदाज में बधाई दी।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे दोनों पहाड़ों में ढलते हुए सूरज को देख रहे हैं।
अभिनेता ने तस्वीरों के साथ पत्नी के लिए प्यार भरा नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें बयां कीं। उन्होंने लिखा, "तुम्हारे साथ कई और ढलते हुए सूरज देखने, यात्राएं करनी, हंसी-ठिठोली और स्वादिष्ट खाने के साथ मजे, प्यार, जिंदगी और साथ में बच्चों के साथ पलों को बिताना है। आज तुम्हारा इस दुनिया में और मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। साथ ही, हर गुजरते पल के साथ मैं तुम्हें और ज्यादा प्यार करता हूं। हमेशा खुश रहो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, शीतल।"
बता दें कि विक्रांत एक पंजाबी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और मिस हिमाचल का खिताब भी अपने नाम किया है। दरअसल, शीतल हिमाचल की रहने वाली हैं।
इसके बाद उन्होंने टीवी ब्रांड्स के साथ भी काम किया है। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में पंजाबी फिल्म बंबूकाट से की थी। इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने 'अपस्टार्ट्स', 'बृज मोहन अमर रहे', और 'छप्पड़ भार के' जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है।
वहीं, विक्रांत और शीतल की पहली मुलाकात वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के एक सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान बातचीत हुई, फिर दोस्ती और बाद में ये प्यार में बदल गई। दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2019 में सगाई कर ली और साल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए थे।
अभिनेता हाल ही में शनाया कपूर के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं, अभिनेता जल्द ही फिल्म 'व्हाइट' में नजर आएंगे, जिसमें वह श्री श्री रवि शंकर का रोल निभाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2025 3:52 PM IST












