एग्जिट पोल पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा, 'जश्न मनाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं'
पटना, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरण में हुए मतदान के बाद आए आईएएनएस मैटराइज एग्जिट पोल पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि एनडीए जश्न मनाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखता है।
मंत्री संतोष सुमन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जनता ही असली मालिक है। हम जश्न मनाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं। अगर जनता का फैसला हमारे पक्ष में आता है, तो हम तुरंत काम और मेहनत शुरू कर देंगे।
उन्होंने दावा किया है कि जमीनी स्तर पर, पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में एक मजबूत लहर थी। ऐसा लग रहा है कि हम 2010 के रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं। हालांकि, यह जश्न का समय नहीं है। एनडीए काम करने में विश्वास रखता है और जिस दिन हमें जनता का जनादेश मिलेगा, हम अपना काम शुरू कर देंगे।
मंत्री ने विश्वास जताया है कि बिहार में एनडीए सरकार वापसी करेगी।
कांग्रेस से शकील अहमद के इस्तीफे पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वर्तमान स्थिति बहुत खराब है। उनके नेताओं का व्यवहार उनकी गंभीरता की कमी को दर्शाता है, वे बिना किसी जिम्मेदारी के बोलते हैं, शकील अहमद जैसे कोई भी गंभीर व्यक्ति, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री थे, इसे स्वीकार नहीं करेंगे। आने वाले समय में कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ देंगे और पीछे केवल अनुभवहीन लोग ही रह जाएंगे।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पतन की ओर बढ़ रही है, और उन्हें यह बात समझ में नहीं आ रही है।
दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। भारत सरकार ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है। टीमों ने जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। घटना के पीछे बाहरी ताकत ही क्यों न हो, सख्ती से जांच एजेंसी पेश आएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2025 4:35 PM IST












