किसी भी तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध चीनी विदेश मंत्रालय
बीजिंग, 12 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने बुधवार को हुई प्रेस वार्ता में पाकिस्तान की राजधानी में हुए आतंकवादी आत्मघाती बम हमले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि चीन इस हमले की कड़ी निंदा करता है, मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता है और घायलों व मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
उन्होंने कहा कि अब तक किसी चीनी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है और पहले की तरह पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद पर प्रहार करने, सामाजिक स्थिरता की सुरक्षा करने और जन सुरक्षा की रक्षा करने का डटकर समर्थन करता है।
ध्यान रहे 11 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और अन्य कई घायल हुए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2025 5:29 PM IST












