महमूदुल हसन जॉय का शतक, आयरलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बांग्लादेश

महमूदुल हसन जॉय का शतक, आयरलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बांग्लादेश
आयरलैंड के खिलाफ सिल्हट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। बुधवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 1 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाकर कुल बढ़त 52 रन की कर ली थी।

सिल्हट, 12 नवंबर (आईएएनएस)। आयरलैंड के खिलाफ सिल्हट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। बुधवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 1 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाकर कुल बढ़त 52 रन की कर ली थी।

बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने बेहतरीन शतक लगाया। जॉय 283 गेंद पर 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 169 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। महमूदुल के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है।

महमूदुल ने पहले विकेट के लिए शादमान इस्लाम के साथ 168 रन की साझेदारी की। शादमान 104 गेंद पर 1 छक्का और 9 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मोमिनुल हक 124 गेंद पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोमिनुल और महमूदुल के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 170 रन की साझेदारी हो चुकी है।

बांग्लादेश बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा है। टीम ने अभी 1 ही विकेट खोया है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर बांग्लादेश की कोशिश बड़ी लीड लेने की होगी ताकि दूसरी पारी न खेलनी पड़े।

इससे पहले आयरलैंड की पारी 286 रन पर समाप्त हुई। पहले दिन के स्कोर में आयरलैंड के आखिरी 2 विकेट सिर्फ 16 रन जोड़ सके। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 60, केड कारमाइकल ने 59, कर्टिस कैंफर ने 44 और लॉर्कन टुकर ने 41 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 3, हसन महमूद, नाहिद राणा और हसन मुराद ने 2-2 विकेट लिए। नाहिद राणा को 1 विकेट मिला।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Nov 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story