पीएम मोदी 25 नवंबर को आएंगे हरियाणा, सीएम नायब सिंह सैनी ने लिया तैयारियों का जायजा

पीएम मोदी 25 नवंबर को आएंगे हरियाणा, सीएम नायब सिंह सैनी ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस संदर्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।

चंडीगढ़, 12 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस संदर्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने संत कबीर कुटीर पर हरियाणा भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी हरियाणा आगमन के संदर्भ में आज संत कबीर कुटीर पर भाजपा हरियाणा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री के स्वागत एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। हरियाणा के सभी परिवारजन हमेशा की भांति पूर्ण उत्साह के साथ उनके स्वागत हेतु तैयार हैं।"

बैठक में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ प्रदेश के सभी पदाधिकारी और सभी जिलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने संगठनात्मक रूप से एक बैठक की। मुख्यमंत्री ऐसी बैठक महीने में एक बार करते हैं और इसमें पिछले कार्यक्रमों की फीडबैक लेते हैं। योजनाओं को लेकर भी चर्चाएं होती हैं। सप्ताह में दो दिन समाधान शिविर लगते हैं और उसका भी मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया कि लोगों को किस प्रकार की समस्याएं रहती हैं।"

मोहन लाल बड़ौली ने बताया, "25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र आ रहे हैं। वे दोपहर दो बजे आएंगे। इस दौरान गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष को भव्य रूप से मनाने का कार्यक्रम है। हरियाणा को पीएम मोदी का जो समय मिला है, उसकी जानकारी दी गई है।"

--आईएएएस

एससीएच/वीसी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Nov 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story