दिल्ली में अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी, कोलकाता में भाजपा विधायकों के साथ सुकांत मजूमदार ने की बैठक
नई दिल्ली/कोलकाता, 12 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारी तेज कर दी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बुधवार को कोलकाता में भाजपा विधायकों की बैठक हुई।
केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान पार्टी की रणनीतियों और विधायी प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई। सुकांता मजूमदार ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "मैं पश्चिम बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के विधायकों के साथ शिष्टाचार भेंट में उपस्थित था।"
सुवेंदु अधिकारी ने सुकांता मजूमदार के पोस्ट पर कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भाजपा विधायकों से शिष्टाचार भेंट की। भाजपा विधायकों को उनके साथ बातचीत में उनके बहुमूल्य सुझावों से बहुत लाभ हुआ।"
इससे पहले, सुवेंदु अधिकारी ने एक पोस्ट के जरिए दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जानकारी दी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मुलाकात की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, "मंगलवार शाम केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर 30 मिनट तक सार्थक बैठक हुई। पश्चिम बंगाल से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। उनके मार्गदर्शन और अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं।"
भाजपा में बैठकों का यह दौर उस समय शुरू हुआ है, जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम जारी है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी इस एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रही है, लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के फैसले के साथ खड़ी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2025 10:05 PM IST












