टीम इंडिया के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू फर्स्ट क्लास में दर्ज हैं शानदार रिकॉर्ड्स
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट की टेस्ट कप्तानी कई दिग्गजों के हाथों रही है। आज भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। वर्तमान में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। भारत 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने जा रहा है। 14 नवंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट टीम के उस खिलाड़ी से भी जुड़ी है, जिसने टेस्ट टीम की पहली बार कप्तानी की थी।
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर थे सीके नायडू, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था। 14 नवंबर को सीके नायडू की पुण्यतिथि है। उन्होंने इंदौर में 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी पुण्यतिथि पर आपको बताते हैं उनके फर्स्ट क्लास करियर से जुड़े शानदार रिकॉर्ड्स।
भारत के लिए सीके नायडू का करियर ज्यादा लंबा नहीं था। यह वह दौर था जब भारत स्वतंत्र नहीं था। 25 जून 1932 को लॉर्ड्स में सीके नायडू ने भारत के लिए डेब्यू किया था। नायडू ने अपना करियर इंग्लैंड के खिलाफ शुरू किया और आखिरी मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला। 15 अगस्त 1936 को नायडू ने ओवल में आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
नायडू ने फर्स्ट क्लास करियर में 11,825 रन बनाए और 411 विकेट चटकाए। नायडू ऑलराउंडर थे, जो अपनी बल्लेबाजी से विरोधी पक्ष के गेंदबाजों को सरेंडर करने पर मजबूर कर देते थे। वहीं, जब गेंद उनके हाथों में आती थी तो सामने वाले बल्लेबाज में खौफ पैदा हो जाता था।
क्रिकेट की दुनिया में भारत को पहचान दिलाने में सीके नायडू की अहम भूमिका थी। नायडू की कप्तानी में टीम को भले ही जीत न मिली हो, लेकिन ये आत्मविश्वास मिला कि यह टीम भविष्य की शानदार टीमों में से एक होगी।
क्रिकेट को नजदीक से जानने वाले विशेषज्ञ उस मैच की जरूरत पर चर्चा करते हैं, जब साल 1926 में एक मैच के दौरान दर्शकों ने अपने सामने एक लीजेंड को देखा था। सीके नायडू ने शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। सीके नायडू ने एक ऐसा आक्रमण शुरू किया जिसकी गूंज स्टेडियम में सुनाई पड़ रही थी। 116 मिनट की शानदार बल्लेबाजी में, उन्होंने 153 रन बनाए और गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका तक नहीं दिया। उनकी पारी में 14 चौके और 11 छक्के शामिल थे, जो उस समय एक विश्व रिकॉर्ड था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2025 2:04 PM IST












