धर्मेंद्र के लिए अहाना कुमरा और सोनू सूद ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

धर्मेंद्र के लिए अहाना कुमरा और सोनू सूद ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। उनका इलाज अब घर पर ही जारी रहेगा। सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच, अभिनेत्री अहाना एस. कुमरा और अभिनेता सोनू सूद ने भी धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जताई और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। उनका इलाज अब घर पर ही जारी रहेगा। सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच, अभिनेत्री अहाना एस. कुमरा और अभिनेता सोनू सूद ने भी धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जताई और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।

अभिनेत्री अहाना कुमरा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ''धर्म पाजी इतने बड़े कलाकार हैं, महान अभिनेता हैं, हमारे घर में उन्हें सभी लोग बहुत पसंद करते हैं। वह हमेशा खुशदिल रहते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है। मैंने उनकी कई वीडियो देखी है, जहां वह खेती-बाड़ी करते हैं, जानवरों के साथ वक्त बिताते हैं और प्रकृति के करीब रहते हैं। मुझे वह बेहद प्यारे लगते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''मेरी प्रार्थना है कि वह जल्दी से ठीक हो जाएं और उनमें पहले जैसी ताकत आए। उनके पूरे परिवार को भी इस मुश्किल समय में मेरा प्यार और समर्थन।''

वहीं, अभिनेता सोनू सूद ने धर्मेंद्र की प्राइवेसी को लेकर एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील समय में किसी व्यक्ति और उसके परिवार की निजता का सम्मान करना बहुत जरूरी होता है।

सोनू ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि प्राइवेसी बहुत जरूरी है। जहां संवेदनशील चीजें होती हैं, वहां नीति यही है कि लोगों को प्राइवेसी दी जाए। हमें यह सीखना जरूरी है, खासकर उन लोगों को जो सोशल मीडिया पर नए-नए आ रहे हैं या मीडिया के क्षेत्र में काम करते हैं। थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन लोग यह सीख जरूर जाएंगे।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं धर्मेंद्र सर के लिए दिल से दुआ करता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं और पहले की तरह मजबूत बनकर लौटें।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2025 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story