दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, वरिष्ठ वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकते हैं पेश सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, वरिष्ठ वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकते हैं पेश  सुप्रीम कोर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण हर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है और इस स्थिति को ‘बहुत गंभीर’ बताया है।

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण हर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है और इस स्थिति को ‘बहुत गंभीर’ बताया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए वरिष्ठ वकीलों को नसीहत दी है। वरिष्ठ वकील कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश न होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो सकते हैं।

जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने कोर्ट रूम में मौजूद वरिष्ठ वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है। आप सब लोग अभी कोर्ट क्यों आ रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी सुनवाई की सुविधा उपलब्ध है। आप उसका इस्तेमाल कीजिए। प्रदूषण का नुकसान स्थायी हो सकता है।

कोर्ट में मौजूद वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हम वकील मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि ऐसी हालत में मास्क भी अपने आप में काफी नहीं है। ये भी बहुत काम नहीं आ सकता। हम चीफ जस्टिस से भी इस बारे में चर्चा करेंगे कि ऐसी स्थिति में क्या किया जा सकता है।

जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस अतुल एस चांदुरकर की बेंच ने यह टिप्पणी कोर्ट रूम में वरिष्ठ वकीलों की मौजूदगी के मद्देनजर की।

बुधवार को चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने पंजाब और हरियाणा से पूछा था कि उनकी ओर से पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

दिल्ली में गुरुवार को भी दिनभर घना स्मॉग देखने को मिला और वायु गुणवत्ता भी लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी सुबह के वायु गुणवत्ता बुलेटिन में एक्यूआई 404 दर्ज किया गया, जो लोगों के लिए नुकसानदायक है।

राजधानी और आसपास के शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि इमारतें और सड़कें मुश्किल से दिखाई दे रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story