बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय, नकारात्मक राजनीति को नकार रही जनता प्रवीण खंडेलवाल
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सर्वाधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच भाजपा सांसद प्रवीण खंडलवाल ने एनडीए की जीत का दावा किया और बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने की बात कही।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है, इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। कांग्रेस नकारात्मक राजनीति करती है और नकारात्मक राजनीति करने वाली पार्टी का इस देश में कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस और उसके नेता इस बात नहीं समझ रहे हैं। नतीजों के बाद भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी और इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी। जिस हिसाब से चुनावी रूझान चल रहे हैं, उस हिसाब से एनडीए को कम से कम 175 सीटें आनी चाहिए।"
राजद नेता सुनील सिंह के बिहार को नेपाल बनाने वाले धमकी पर भाजपा सांसद ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अभी किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि कोई हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर भी देखे या यहां पर अशांति और अस्थिरता फैलाए। ऐसे व्यक्ति जो बड़बोलेपन के कारण बयान दे रहे हैं, वे ध्यान दें कि देश में प्रधानमंत्री मोदी का शासन है। यहां पर सुनवाई इस प्रकार से नहीं होती। जो भी देशद्रोह का बात करेगा, कानून उसे सख्त से सख्त सजा देगा।"
दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने कहा, "पढ़े-लिखे लोगों का आतंकवाद की तरफ रुख करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। इससे पता चलता है कि उनकी परवरिश कैसी हुई है।"
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में भाजपा सर्वाधिक 21 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) 16, मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 8, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) 4 और कांग्रेस तीन सीट पर आगे चल रही है।
बता दें कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों, 6 नवंबर (121 विधानसभा सीट) और 11 नवंबर (122 विधानसभा सीट), मतदान संपन्न हुए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 9:43 AM IST












