राघोपुर में तेजस्वी आगे, महुआ में तेजप्रताप चल रहे हैं पीछे

राघोपुर में तेजस्वी आगे, महुआ में तेजप्रताप चल रहे हैं पीछे
बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर रूझान आने शुरू हो गए हैं। राघोपुर से चुनावी मैदान में महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं, वहीं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे हैं।

पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर रूझान आने शुरू हो गए हैं। राघोपुर से चुनावी मैदान में महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं, वहीं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे हैं।

भाजपा के दो वरिष्ठ नेता जो कि पूर्व में बिहार सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं, रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद आगे चल रहे हैं। वहीं, बिहार सरकार में वर्तमान में मंत्री नीतीश मिश्रा, संजय सरावगी और नितीन नबीन आगे चल रहे हैं।

हालांकि, यह अभी शुरुआती रूझान है, कई राउंड की गिनती अभी बाकी है।

भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9.30 बजे तक 121 सीटों पर रुझान आए हैं, जिसमें 33 सीटों पर भाजपा ने लीड बनाई है। 16 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 10 सीटों पर राजद, 5 सीट पर लोजपा(रामविलास) कांग्रेस तीन सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा के लिए रामनगर विधानसभा से नंद किशोर राम, नरकटियागंज से संजय कुमार पांडे, लौरिया से विनय बिहारी, बेतिया से रेणु देवी, पिपरा से श्याम बाबू, मधुबनी से राना रंधीर, ढाका से पवन कुमार जायसवाल, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा आगे चल रहे हैं। दरभंगा से संजय सरावगी, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, जमुई से श्रेयसी सिंह गोपालगंज से सुभाष सिंह आगे चल रही हैं।

जदयू के लिए सुपौल विधानसभा से बिजेंद्र प्रसाद यादव, मीनापुर से अजय कुमार, राजगीर से कौशल किशोर, मोकामा से अनंत कुमार सिंह, बेलागंज से मनोरमा देवी, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी आगे चल रहे हैं।

शुरुआती रूझान पर एनडीए नेताओं का दावा है कि पिक्चर साफ हो चुकी है। बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बन रही है, अब किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए। बिहार में नीतीश कुमार के विकास को जनता ने पसंद किया है। वहीं, महागठबंधन का दावा है कि यह तो बस अभी पहले राउंड के रूझान हैं, समय आने दीजिए सरकार महागठबंधन की बनेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story